जिम करने वालों को कितना प्रोटीन खाना चाहिए? (How Much Protein Should Gym People Eat?) अगर आप जिम करते है तो आपको कम से कम आपको आपके बॉडी से दो गुना प्रोटीन लेना होगा तभी जाकर आपको आपकी बॉडी बन सकती है, जैसे की आपकी बॉडी 60kg की है तो आपको 60×2= 120 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए, ताकि आपकी बॉडी बन सकती है।
लेकिन आपको क्या खाना चाहिए की आपको इतना प्रोटीन मिल सके, तो आप चिंता मत करो हम आपको बताएंगे की आप ऐसा क्या खाए की आपको आपके बॉडी से 2 गुना प्रोटीन मिल सके, अगर आप अपने बॉडी को अच्छे प्रोटीन देते रहेगी, तो आपकी बॉडी धीरे धीरे बनते रहेगा और आपकी बॉडी इतनी मजबूत बन जायेगी की आपको कभी दिक्कत नही होगा।
लेकिन आपको हमेशा हल्का फुल्का जिम करते रहना होगा, अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपको आपकी बॉडी कम हो सकती है, इसलिए अगर आप जिम छोड़ना चाह रहे हो तो आपको काम से काम सुबह में रोजाना वॉक पर जाना होगा, वहा कम से कम 1 घंटे आपको घूमने जाना चाहिए।
प्रोटीन किस किस चीज में होता है
आपको ऐसा क्या खाना चाहिए की आपको बॉडी में पूरी प्रोटीन मिल सके, ताकी आपकी बॉडी बनी रहे। अगर आप अपने बॉडी को पूरी प्रोटीन देते रहोगे तो आपको आलस काम आएगा और समय पर आपकी नींद खुल जायेगी, प्रोटीन पूरी होने से सबसे बड़ा फायदा ये है को आप जिम में चाहे कितनी भी मेहनत कर लो लेकिन आपको थकावट महसूस नहीं होगी।
भीगे हुए चने
इसे हम सभी पोस्ट में पानी में भीगे हुए चने का विवरण करते है क्योंकि भीगे हुए चने में बहुत ज्यादा एनर्जी होती है, इस लिए हम आपको भी जिम जाने से पहले भी खाया करो और जिम से आने के बाद भी भीगे हुए चने खा सकते हो, इस में बहुत अधिक मात्रा में कारबोहैटेट की मात्रा पाई जाती है, इसलिए हमे पानी में भीगे चने जरूर खाने चाहिए।
उबले अंडे
मसूर की दाल
जैसे अंडे में सभी तरह की विटामिन पाई जाती है उसी तरह मसूर की दाल में भी सभी तरह की विटामिन पाई जाती है, इस लिए आपको समय समय पर आपको मसूर की दाल खाना चाहिए, ताकि आपको बॉडी को जितनी प्रोटीन की जरूरत हो आपको पूरा हो सकता है, अगर आप दाल खाना चाहते हो तो आपको 24 घंटे में काम से काम 2 बार दाल खाना चाहिए।
सोया बीन के बीज
सोया बीन के बीज को रात में पानी में रख कर सुबह में खाना चाहिए इस से हमारे बॉडी को संतुलित बनाए रखता है, हमारे बॉडी की सुस्ती को भी दूर करता है ताकि हमे नींद न आए, चाहे हम कितनी भी जिम में वेट उठा ले लेकिन हमे दिन में थकावट महसूस नहीं हो सकती है।